हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर लगातार अन्य पार्टियों के नेताओं का हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में ज्वाईंन होना जारी है। इसी कड़ी के तहत कांग्रेसी नेता विक्की चौहान ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस छोडक़र विनोद शर्मा को अपना समर्थन दिया। सिटी बकरा मंडी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में विक्की चौहान के साथ वेद प्रकाश, ओम प्रकाश, रिंकू, अनिल कुमार, बनारसीदास, सुखदेव, जीतराम धीमान, वेद प्रकाश, हरि बिलास, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, रशपाल सिंह, राजकुमार, सुशील कुमार, सचिन कुमार, मोहनी, देव सिंह, शिव सिंह, अंचल कुमार ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल होने की घोषणा की। इसी तरह सुखविंद्र नंबरदार की अध्यक्षता में गोबिंदगढ़ से शिवदयाल सिंह, पूर्व पंचायत मैंबर गुरमेल सिंह, जसमेर सिंह, हरमेल सिंह, गुरदेव सिंह, मैंबर पंचायत सतनाम सिंह, नैब सिंह, गुरतेज सिंह, सुच्चा सिंह, सुखवीर सिंह, प्यारा सिंह, धर्मवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह काका, सुरिंद्र सिंह, जीवन राम नगगल, राहुल नगगल, गुरचरण सिंह नगगल, गुरप्रीत सिंह नगगल ने विनोद शर्मा की नीतियों से प्रभावित होकर जनचेतना पार्टी ज्वाईंन की और विनोद शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।
युवाओं के साथ नौकरियों में हो रहे पक्षपात की आवाज बुलंद किए जाने से प्रभावित होकर नन्यौला से भी कई नेताओं ने विनोद शर्मा को समर्थन दिया। इस दौरान पंच श्याम लाल, श्याम शर्मा, नक्षतर सिंह, रमन वाल्मीकि, नाथाराम प्रजापत, प्रीतपाल, राजेश, केवल शर्मा, वीराराम, अजमतेर सिंह, हरिचंद राजा, सीता खान, सदीक खान, श्याम खान व रोडा खान ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल होते हुए विनोद शर्मा को विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। हर कोई मानता है कि केवल विनोद शर्मा के हाथों में अंबाला के हित सुरक्षित हैं। विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए कार्यों से प्रभावित होकर सुरेंद्र पुनिया की अध्यक्षता में जंडली से यूथ ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान अंकुश शर्मा, विक्रांत शर्मा, दीपक रावत, अंकित कुमार, अमनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, सागर आहूजा, कमलजीत सिंह, बलराज शर्मा, धर्म, मुकेश व विशाल ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला की जनता का हमेशा उन्हें प्यार और समर्थन मिलता रहा है। विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद अंबाला में आईएमटी लगवाकर रहेंगे, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल पाएं। उन्होंने कहा कि यदि अंबाला में ही युवाओं को रोजगार मिलता है तो निश्चित तौर पर युवा शक्ति अंबाला को विश्व के मानचित्र पर लाने में सक्षम है। वहीं केबल एसोसिएशन की तरफ से रोबिन शर्मा व सैन समाज से बबलू की अध्यक्षता में दीपक राणा, दीपू, पंडित, अवनीत, रवि राणा, दीपक राणा, अवनिश सैन, प्रदीप शर्मा, जगतार सिंह, रणदीप सिंह सहित कई लोगों ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ज्वाईंन की। वहीं तर गांव में भाजपा छोडक़र मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, नवदीप सिंह, सुखचैन सिंह, प्रदीप, बबलू, दीपा, हैप्पी, बलबीर सिंह, ठाकुर सिंह, विनोद कुमार, जगतार सिंह, अवतार सिंह व नैब सिंह ने जनचेतना ज्वाईंन की। इसी तरह हिमायुपुर में माधोराम, कश्मीर सिंह, हंसराज, गुरदयाल सिंह, नसीब सिंह, राजेश कुमार, बहादुर सिंह, रोशन लाल, स्वर्ण सिंह, रोनकीराम, बलकार सिंह, श्यामलाल, सरदार सिंह, अमर सिंह, राजकुमार व बंबे में आयोजित कार्यक्रम में करनैल बाई की अध्यक्षता में भाजपा छोडक़र आए कुलबीर सिंह, सतीश कुमार, केसर सिंह, रामस्वरूप, जीतराम, भूपेंद्र सिंह, नक्षतर सिंह, गुलाब सिंह, वीर, जसबीर, पूर्ण, पप्ल, काका, हरदयाल, सोनू, चुहड़ सिंह, चंद, नरेश शर्मा सहित कई नेताओं ने हरियाणा जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा की नीतियों से प्रभावित होकर जनचेतना ज्वाईंन की।