अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस करनी और कथनी में फर्क का गया है और ये ही कारण है कि सरकार में बैठे लोग जनविरोधी फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले अंबाला में आईएमटी कैंसिल कर युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया और फिर खाद्य सुरक्षा बिल आने के बाद दाल रोटी योजना शुरू कर बीपीएल परिवारों से अनाज छीन लिया।
अपने चुनावी मुद्दे पर खाद्य सुरक्षा बिल को प्राथमिकता देने वाली कांग्रेस जनता को जवाब दें कि इस फायदा किन लोगों को मिला हे। विनोद शर्मा ने कहा कि जब यह योजना शुरू की गई थी तो साजिशन अंबाला से हजारों परिवारों के नाम लिस्ट से उड़ा दिए गए और जब इस बात का उन्हें पता चला तो उन्होंने विधानसभा में सवाल उठाया, लेकिन आज उस सवाल का सरकार जवाब नहीं दे पाई है। अंबाला सिटी व नगगल में आयोजित जनसभाओं में लोगों ने बताया कि कैसे सरकार ने गरीबों से अनाज छीन लिया व अन्य लोगों को इन योजना में शामिल तक नहीं किया।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) विनोद शर्मा अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र के गांव सारंगपुर, मुजरफरा, हिमायुपुर व पठानमाजरा, तर, मस्तपुर, अमीपुर, डेली माजरा व सैनीमाजरा, बिडंगा, कुर्बानपुर, अहमा, सुल्लर, जगगी कालोनी फेस-1, मॉडल टाउन, लक्ष्मीनगर, परशुराम नगर, नाहन हाउस, सेक्टर-10 में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार व अंबाला से कांग्रेस प्रत्याशी दावा करते हैं कि खाद्य सुरक्षा बिल के तहत हर गरीब को खाने का अधिकार दिया है, लेकिन लोग जानते हैं कि इस बिल के नाम पर सरकार ने बीपीएल को मिलने वाला अनाज भी छीन लिया गया। अंबाला के बीपीएल परिवारों को पहले 35 किलोग्राम गेहूं मिली थी, लेकिन अब सरकार मात्र 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से गेहंू दे रही है, लेकिन जब डिपो से गेहूं की सप्लाई होती है वह उससे भी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सोची समझती साजिश के तहत बीपीएल परिवारों से खाने का हक छीन लिया, फिर भी गरीबों से वोट की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही विनोद शर्मा ने कहा कि जिन आम परिवारों को खाद्य सुरक्षा के साथ फायदा मिलना चाहिए था उन्हें भी फायदा नहीं दिया गया। गरीबों को महीनों महीनों दाल नहीं, मिलती है तो घटिया क्वालिटी की मिलती है। उन्होंने लोगों से वायदा किया किस सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर एक समान राशन वितरण के साथ साथ अच्छी क्वालिटी का अनाज वितरित किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने हाथ उठाकर विनोद शर्मा की बातों का समर्थन किया।
विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, इनेलो व भाजपा ने अंबाला के युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाने का प्रयास किया। अंबाला व रोहतक में आईएमटी स्थाापित करने की एक ही दिन घोषणा की गई थी, लेकिन कांग्रेस व इनेलो प्रत्याशियों ने जमकर विरोध किया और आईएमटी को कैंसिल करवाते हुए युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया। उन्होंने कहा कि यदि आईएमटी स्थापित होता तो निश्चित तौर पर हर परिवार में नौकरी होती है और अंबाला की तरक्की होती। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह अंबाला व आस पास के क्षेत्र के युवाओं का हक लेकर रहेंगे। अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाया जाएगा और युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि उन लोगों से आने वाली 15 अक्टूबर को हिसाब चुकता करना होगा, जिन्होंने आईएमटी का विरोध करते हुए युवाओं से रोजगार का अधिकार छीना है।
विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर इंटरव्यू प्रणाली को समाप्त किया जाएगा। ताकि अंबाला के युवाओं को उनका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू प्रणाली के कारण घर के पतों को देकर नौकरियां दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे अंबाला के युवाओं की काबलियत पर पूरा यकीन हैं और वह दावे के साथ कह सकते हैं कि यदि इंटरव्यू प्रणाली समाप्त होती है तो निश्चित तौर पर अंबाला के युवाओं को उनका मिल पाएगा।
विनोद शर्मा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है, पहले तो डॉक्टर नहीं। यदि डॉक्टर है तो दवाईयां नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी और ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिसके बाद लोगों को सरकारी अस्पतालों में भी प्राइवेट जैसी सुविधाएं मिलें। साथ ही एक समान शिक्षा का अधिकार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर बेहद खराब है। लोगों अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना उचित समझते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिसके बाद स्कूलों में एक समान शिक्षा मिले। दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए शिक्षित किया जाएगा, ताकि शिक्षित होने के बाद वह अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना सीखें।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने पार्टी की नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद हर परिवार को साल में 6 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। अफसरशाही का व्यवहार दोस्ताना बनाया जाएगा, ताकि लोगों को अपने जायज काम करवाने के लिए सरकारी दफतरों में परेशानी न हो। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। किसानों को राहत देते हुए बासमती का समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाएगा, ताकि किसान के आर्थिक हालात में सुधार हो सके। एसवाईएल का पानी लेकर आया जाएगा। राज्य से टोल टैक्स खत्म किया जाएगा।
इस अवसर पर सारंगपुर सरपंच पप्पूराम, प्रदीप खोसला, टोनी राम, दिलबाग सिंह, जयमल सिंह, पूर्व सरपंच प्रेम सिंह, गुरुद्वारा कमेटी प्रधान संत सिंह, मान सिंह, गुरनाम सिंह, पंच रघुबीर सिंह, पंच सुरेश, पंच चरणजीत काला, बाबूराम, शीशपाल, सरपंच अमरीक सिंह, मास्टर महेंद्र सिंह, दीवान चंद, बलबीर सिंह नंबरदार, हरबंस सिंह, मनमोहन सिंह, नैब सिंह, हरदीप सिंह नंबरदार, सुखदेव, छोटा चेयरमैन, गुरमीत, नैब, बलविंद्र, धन्नाराम, सरदार सिंह, बहादुर सिंह, अमर सिंह, राजकुमार, सरपंच बलविंद्र, अवतार सिंह, ओंकार सिंह, ठाकुर सिंह, घनश्याम सिंह, सरपंच बलजीत, चेयरमैन कुलदीप अधोमाजरा, परमिंदर बबला, अवतार सिंह, पंचराम, करनैल बाई, पोपी सौंडा, मेजर सिंह, टेकचंद भानोखेड़ी, दलविंद्र सिंह सरपंच पिंजौला, बलबीर जेके, जसबीर सिंह, जयभगवान शर्मा, काला सौंडा, लखमीर सरपंच, धर्मपाल सौंडा, डॉ. इश्वर चंद, जसवंत सौंडा, टोनी सुल्लर, नरेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुखविंद्र सिंह नंबरदार, बतेशर नाथ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।