हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने कहा कि सरकार बनने के बाद जरूरतमंद परिवारों के बीपीएल कार्ड बनवाएं जाएंगे। उन्होंने की सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों गरीब परिवारों के कार्ड नहीं बन पाए हैं। इस दौरान खटीक मंडी व वार्ड नंबर पांच में कई लोगों ने डॉ. प्राची का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वह इस फिर से गैस सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को भारी मतों से विजयी करवाएंगे। लोगों ने कहा कि विनोद शर्मा के विधायक बनने से पहले पानी की किल्लत थी और लाइनों में लगकर पानी मिल था, लेकिन अब सालों से पानी व बिजली की कोई परेशान नहीं है।
डॉ. प्राची रविवार को वार्ड नंबर-5, खटीक मोहल्ला, पुलिस लाइन में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बात रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) की सरकार बनने के बाद हर परिवार को साल में 6 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। ऐसी योजनाएं बनाई जाएगी, जिससे हर परिवार को लाभ मिल सकें। डॉ. प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने जनता के साथ जब भी कोई वायदा किया है उसे पूरा किया है। अंबाला के आढ़तियों को लेकर राहत देते हुए नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाया। ओवर ब्रिज का निर्माण कराते हुए जाम से छुटकारा दिलाया। नहरी पानी लेकर आए, ताकि पानी की किल्लत खत्म हो सके। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी भी पास करवाया था, लेकिन कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के प्रत्याशियों ने आईएमटी का विरोध करते हुए युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया है। इस अवसर पर मनमोहन शर्मा, सुदेश शर्मा, किरण भाटिया, जतिंद्र भाटिया, राजकुमार वालिया, अशोक शर्मा, दिनेश, आकाश, बोबी, अल्का महाजन, पुष्पा मनोचा, ऊषा गोसाई, निर्मल पाठक, मनीष तलवार, राममूर्ति, रविंद्र गुप्ता, जसबीर कौर बबल, गीता अरोड़ा, अजैब सिंह, मनीष गोयल, सुरेंद्र कौर, राजेश कुमार, इकबाल सिंह, ललित, सोनू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ कुलदीप सिंह चेयरमैन डंगडेरी, सरपंच मदनमोहन घेल, सरपंच स्वर्णजीत सिंह मानकपुर, सरपंच हरफूल सिंह लोहगढ़, सरपंच इकबाल सिंह डडियाना, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह मानकपुर, प्रधान गुलाब सिंह मानकपुर, सरपंच जसबीर सिंह कोला, पूर्व सरपंच राजा लहारसा की अध्यक्षता में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान चेयरमैन कुलदीप की अध्यक्षता में कालूमाजरा, लहारसा, घेल और देवीनगर में जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह गैस सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी बनाएं।