यूथ कांग्रेस पूर्व उपप्रधान राजबीर व कांग्रेस के प्रैस प्रवक्ता हरीष ने जनचेतना की ज्वाईंन

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और अंबाला में आईएमटी स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर यूथ कांग्रेस के उपप्रधान राजबीर सिंह की अध्यक्षता में कई युवाओं ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ज्वाईंन की। इस दौरान युवाओं ने विनोद शर्मा से मुलाकात कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का विश्वाास दिलाया। इस दौरान जतिन, सन्नी, हरजीत, सुरेंद्र, रोहित, सागर, रजत, प्रशांत, विपिन, आशु शर्मा, अरुण, हन्नी, गुरप्रीत सिंह, अमन, मन्नी, शुभम,

विनोद शर्मा ने करवाया एक समान विकास: डॉ. प्राची

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने विधायक बनने के बाद अंबाला की जनता को अपना परिवार समझा है और ये ही कारण है कि ग्रामीण व शहरी एरिया में एक समान विकास करवाएं। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद प्रेम नगर रोड़ को डबल करवाया गया। ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया। नहरी पानी लेकर आए और पानी की किल्लत से अंबाला को राहत दिला दी।

अधिकारियों का व्यवहार होगा दोस्ताना, बीपीएल परिवारों को मिलेगा उनका हक: विनोद शर्मा

सरकार का नहीं था अफसरशाही पर कंट्रोल, सरकारी दफतरों में छोटे छोटे कामों के लिए लोगों को होना पड़ता है परेशान, सरकार बनने ही अफसरों का व्यवहार होगा दोस्ताना

खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर सरकार ने छीन गरीबों से निवाला, बीपीएल परिवारों को दी जाएगी सुविधाएं और आम परिवारों को भी मिलेगा योजनाओं का लाभ

गठबंधन कीसरकार बनने पर प्रत्येक घर से मिलेगी एक युवक को सरकारी नौकरी: विनोद शर्मा

कुलदीप बोले भाजपा की रग रग में है धोखा देने की आदत

भिवानी/ लोहारू। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में हजकां व हजपा की सरकार बनने पर प्रदेश के  प्रत्येक घर से एक युवा को रोजगार दिया जाएगा। आज प्रदेश में नौकरियों से लेकर विकास कार्यों तक में भारी भेदभाव किया जा रहा है। इस भेदभाव से मुक्ति पाने के लिए यह आवश्यक है कि हम गठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मरोड़ में हैं और इस मरोड़ को लोग व ोट की चोट से निकालें। विनोद शर्मा बुधवार को भिवानी तथा लोहारू के बहल में गठबंधन प्रत्याशियों द्वारा आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। भिवानी में विनोद शर्मा व कुलदीप बिश्रोई ने डा. शंकर भारद्वाज के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।