हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने विधायक बनने के बाद अंबाला की जनता को अपना परिवार समझा है और ये ही कारण है कि ग्रामीण व शहरी एरिया में एक समान विकास करवाएं। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद प्रेम नगर रोड़ को डबल करवाया गया। ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया। नहरी पानी लेकर आए और पानी की किल्लत से अंबाला को राहत दिला दी।
डॉ. प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने विधायक रहते हुए हमेशा अंबाला के लोगों के हितों की आवाज बुलंद की है और यह निश्चित है कि सरकार बनने के बाद अंबाला के लोगों को उनका पूरा हक दिया जाएगा।
डॉ. प्राची बुधवार को सिटी प्रेम नगर व जंडली में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बात रही थी। इस दौरान प्राची ने लोगों से अपील कि वह गैस सिलेंडर का चुनाव निशान वाला बटन दबाकर विनोद शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं। डॉ. प्राची ने कहा कि हर मामले में अंबाला के लोगों के साथ पक्षपात हुआ है। सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली के युवाओं को उनका हक नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू प्रणाली में योगय उम्मीदवार को कम अंक देकर अयोगय करार कर दिया जाता है, जबकि अयोगय को अधिक अंक देकर योगय करार कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर इंटरव्यू प्रणाली को बंद किया जाएगा। इस दौरान डॉ. प्राची ने माडल टाउन बस स्टैंड पर पार्टी आफिस का उदघाटन किया। इस अवसर पर रविंद्र गुप्ता, प्रमोद राणा, जसबीर कौर बबल, सुरेंद्र कौर, गीता, आईडी खरबंदा, मुलखराज, वीके शर्मा, जगदीश आहूजा, विजय राजपूत, जयप्रकाश राणा, विक्की वर्मा, गोल्डी चावला, अरुण सेठी, चेतन वालिया, विनोद शर्मा, दीपक कनोजिया, संदीप सैंडी, कुलदीप सैनी सहित कई नेता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ कुलदीप सिंह चेयरमैन डंगडेरी, सरपंच मदनमोहन घेल, सरपंच स्वर्णजीत सिंह मानकपुर, सरपंच हरफूल सिंह लोहगढ़, सरपंच इकबाल सिंह डडियाना, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह मानकपुर, प्रधान गुलाब सिंह मानकपुर, सरपंच जसबीर सिंह कोला, पूर्व सरपंच राजा लहारसा की अध्यक्षता में छोटी घेल में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कुलदीप चेयरमैन ने बताया कि विनोद शर्मा ने हमेशा अंबाला के विकास के लिए काम किया है और यदि आईएमटी लगती है तो निश्चित तौर पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आईएमटी लगवाने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए गैस सिलेंडर का चुनाव निशान का बटन दबाकर विनोद शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं।