अधिकारियों का व्यवहार होगा दोस्ताना, बीपीएल परिवारों को मिलेगा उनका हक: विनोद शर्मा

सरकार का नहीं था अफसरशाही पर कंट्रोल, सरकारी दफतरों में छोटे छोटे कामों के लिए लोगों को होना पड़ता है परेशान, सरकार बनने ही अफसरों का व्यवहार होगा दोस्ताना

खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर सरकार ने छीन गरीबों से निवाला, बीपीएल परिवारों को दी जाएगी सुविधाएं और आम परिवारों को भी मिलेगा योजनाओं का लाभ

 

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार का अफसरशाही पर कंट्रोल नहीं था और ये ही कारण है कि सरकारी दफतरों में लोगों को छोटे छोटे कामों के लिए परेशान होना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और अफसरशाही के कारण जरूरतमंद्ध परिवारों के बीपीएल कार्ड नहीं बने, तो वहीं गरीब लोगों को कालोनियां देने के मामले में भी अधिकारियों ने पक्षपात किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार बनने के बाद अधिकारियों के व्यवहार को दोस्ताना बनाया जाएगा और अधिकारी बिना किसी देरी के लोगों के काम करेंगे। विनोद शर्मा अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र के गांव काकरू, सद्दोपुर, नाहन हाउस, हरिपैलेस, पुरानी बकरा मंडी, राम नगर सहित कई कालोनियों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने जोश भरे शब्दों में विनोद शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए और विश्वास दिलाया कि सभी गैस सिलेंडर चुनाव निशान का बटन दबाकर विनोद शर्मा को भरी मतों से विजयी करवाएंगे।

विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर हरियाणा में दाल रोटी योजना शुरू की, लेकिन सरकार की इस योजना ने बीपीएल परिवारों से रोटी का अधिकार छीन लिया। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के राशन में कटौती करते हुए आम परिवारों को लाभ दिए जाने की पॉलिसी बनाई गई। हालात यह है कि न तो बीपीएल परिवारों को लाभ मिल रहा है और न ही आम आदमी को। उन्होंने लोगों को बताया कि जब यह योजना बन थी तो अंबाला के लोगों के साथ हुए पक्षपात की आवाज विधानसभा में उठाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा नहीं थी कि अंबाला के लोगों को किसी योजना का लाभ मिले। ये ही कारण है कि बीपीएल को मिलने वाले राशन को भी घटना दिया गया। विनोद शर्मा ने बीपीएल परिवारों को विश्वास दिलाया कि सरकार बनने के बाद एक सामान राशन वितरित किया जाएगा और जिन जरूरतमंद्ध परिवारों के बीपीएल कार्ड नहीं बने हैं उन्हें बनाया जाएगा। वहीं काकरू में आयोजित कार्यक्रम में विनोद शर्मा को लड्डूओं से तोला गया।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने पार्टी की नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार बनते ही हर परिवार को साल में 6 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिसके कारण लोगों को जन्म व मृत्यु प्रणाम पत्र लेने के लिए चक्कर न काटने पड़े और निश्चित समय में यह दस्तावेज स्वयं ही लोगों के घरों पर आ जाए। 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी।

विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला की जनता से उन्हें हमेशा प्यार मिला है और मैंने भी विधायक रहते हुए कभी अंबाला की जनता का विश्वास नहीं टूटने दिया। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जब वह पहली बार विधायक बने थे तो लोगों ने उनसे उद्योग स्थापित करने का आग्रह किया था। लोगों की भावनाओं को देखते हुए अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाया, लेकिन कांग्रेस, इनेलो व भाजपा नेताओं ने आईएमटी का विरोध किया और युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाकर रहेंगे और युवाओं के रोजगार दिलाया जाएगा। साथ ही विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इनाम के तौर पर उस प्रत्याशी को टिकट दिया, जिसने आईएमटी का विरोध करते हुए सबसे ज्यादा युवाओं के साथ अन्याय किया। अंबाला की तरक्की रोक दी। अब वह प्रत्याशी लोगों को झूठे सपने दिखाने में लगा है। उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता को आईएमटी का विरोध करने वाले नेताओं को नकारते हुए अपनी एकता का परिचय देना है।

इस अवसर पर राजेश मेहता, रमेशमल, सुरेंद्र ढींगरा, अवतार सिंह, टिंकू विज,पंचराम, अवतार सिंह, कृष्ण पाल काला, किरण कुमार, प्रमोद राणा, अशोक बूंदी, सुधीर गोल्डी, टोनी सुल्लर, परमिंदर बबला, जसबीर कौर बबल, मनीष आनंद मन्नी, दर्शना मेहता, एमएस ढिल्लो, सिद्धार्थ गुलाटी, जगदीश लाल शर्मा, महेंद्र तंवर, गोल्डी, सुनील कुमार, देवेंद्र लक्की, विक्की चौहान, संजय कुमार, चेयरमैन कुलदीप अधोमाजरा, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।