अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने भी लगातार पिता के पक्ष में चुनाव कमान संभाल रखी है। इसी कड़ी के तहत डॉ. प्राची ने शनिवार को बलदेव नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और विनोद शर्मा के पक्ष में वोट मांगे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी बनाएं। इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए डॉ. प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने हमेशा अंबाला के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने विधायक रहे किसी ने अंबाला के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया। वहीं पुरुषोत्तम तहसीलदार ने डॉ. प्राची का स्वागत किया और आशीर्वाद देते हुए जीत का विश्वास दिलाया।
उन्होंने कहा कि अंबाला में पीने के पानी की किल्लत थी। इसको दूर करने के लिए नहरी पानी लेकर आए और पानी की किल्लत को खत्म किया। सडक़ों का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) की सरकार बनने के बाद हर परिवार को साल में 6 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। डॉ. प्राची ने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाएगा। लगातार एजुकेशन महंगी होती जा रही है और सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं। लगातार बढ़ी महंगाई के कारण परिवार अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद एक समान शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं मिलें। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी। डॉ. प्राची ने कहा कि वर्तमान में किसी का कोई सरकारी आफिस में काम हो तो महीनों चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं होता, लेकिन हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) की सरकार बनने के बाद अधिकारियों जवाबदेही तय की जाएगी और लोगों के काम समय पर हो सकेंगे। इस अवसर पर मनीष आनंद मन्नी, आशू शर्मा, सचिन शर्मा, प्रमोद राणा, गौरव गर्ग, अल्का महाजन, पुष्पा मनोचा, ऊषा गोसाई, निर्मल पाठक, मनीष तलवार, राममूर्ति, रविंद्र गुप्ता, जसबीर कौर बबल, गीता अरोड़ा, अजैब सिंह, मनीष गोयल, सुरेंद्र कौर, राजेश कुमार, इकबाल सिंह, ललित, सोनू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।