सरकार बनते ही बनाएंगे पॉलिसी, एक परिवार एक नौकरी: विनोद शर्मा

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार होगा तो जिला का विकास अपने आप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक परिवार में यदि एक व्यक्ति के पास नौकरी हो तो सारा परिवार सुखी हो जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) की सरकार बनने के बाद पॉलिस बनाई जाएगी, जिसके तहत एक परिवार के एक सदस्य के रोजगार की व्यवस्था हो सकें।

साथ ही विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर हर परिवार को साल में 6 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। विनोद शर्मा शनिवार को अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र के गांव मलौर, भुड़ंगपुर व दोधपुर, नकटपुर, बाहपुर, बटरोहण, पिंजौला, खुर्चनपुर, लौंटा, डेलूमाजरा, नन्यौला सहित कई गांवों का दौरा कर रहे थे।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं की नौकरियों के साथ पक्षपात हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस एरिया का सीएम केवल वहीं के युवाओं को नौकरियां मिली। उन्होंने कहा कि रोहतक में एक परिवार में चार चार नौकरियां हैं और चार गांवों में एक नौकरी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि फिर भी कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के प्रत्याशी एक समान विकास की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने कभी खुद के लिए कुछ नहीं मांगा। अपने किसी रिश्तेदार के नौकरी नहीं मांगी, मंत्रीपद नहीं मांगा। यदि कुछ मांगा तो अंबाला की जनता का हक मांगा, लेकिन सरकार वह हक देने को तैयार नहीं थी। पहले कांग्रेस के बीच में रहते हुए हकों की लड़ाई लड़ी, लेकिन जब सरकार ने साजिशन अंबाला से आईएमटी को कैंसिल करते हुए युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया तो उन्हें कांग्रेस को छोडऩे का फैसला कर लिया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सिलेंडर के चुनाव निशान का बटन दबाए, ताकि हकों की लड़ाई को ओर भी ज्यादा मजबूती के साथ लड़ा जा सकें।
उन्होंने कहा कि अंबाला मेरा परिवार है और यदि परिवार के सदस्य रोजगार को लेकर परेशान हैं तो मैं कैसे खुश रह सकता है। विनोद शर्मा ने कहा कि मैं केवल विधायक बनने के लिए चुनाव नहीं लडऩा चाहता और मैं अंबाला के लोगों के हको की लड़ाई और युवाओं को रोजगार दिलाना चाहता है और हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) का गठन भी हकों की लड़ाई के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू प्रणाली के कारण केवल युवाओं के घर का पता देखकर नौकरी मिल जाती है। रोहतक का युवक तो इंटरव्यू पास और यदि अंबाला का युवक तो फेल। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू प्रणाली के कारण युवाओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा। योगय उम्मीदवार को इंटरव्यू में कम अंक देकर अयोगय करार कर दिया जाता है और अयोगय को ज्यादा अंक देकर योगय करार कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू प्रणाली समाप्त होते ही निश्चित तौर पर अंबाला के युवाओं को उनका हक मिल पाएगा।
विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी लगवाने का प्रयास किया, लेकिन कांगे्रसी नेताओं के इशारे पर अंबाला से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी ने आईएमटी का जमकर विरोध किया और युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया। साथ ही विनोद शर्मा ने कहा कि भाजपा व इनेलो नेताओं ने भी आईएमटी का विरोध किया और युवाओं से रोजगार का अधिकार छीना। आईएमटी का विरोध करने वाले नेता अब लोगों के बीच जाकर युवाओं व लोगों से समर्थन मांग रहे हैं, लेकिन अंबाला की जनता को समझना होगा कि कल तक आईएमटी का विरोध करने वाले कैसे युवाओं को रोजगार दिला सकते हैं।
विनोद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नगगल से विधायक बनते हुए ही लोगों ने साइफन की डिमांड उठाई। 20 सालों से लटकी पड़ी मांग को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत प्रयास किए और साइफन का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि हर गांव में एक समान विकास हुआ। शहरी एरिया में भी सभी वार्डों में करवा करवाए गए। अवैध कालोनियों में वैध जैसी सुविधाएं दी गई। सालों पूरी लोगों की मांग को पूरा करते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया। खेल स्टेडियम बनवाया। नहरी पानी की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को सुखने से बचाने के लिए नहरी पानी की व्यवस्था की जाएगी। 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होगी।
इस अवसर पर होशियार सिंह, सरपंच गुरमीत, केसर सिंह, नक्षत्रसिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरजिंद्र सिंह, गुरजंट सिंह, बिंदर ङ्क्षसह, जगबीर सिंह, गुलाब सिंह, कुलदीप सिंह, सतीश कुमार, अजैब सिंह, सुखदेव सिंह, महेंद्र सिंह, अवतार सिंह, अमरीक सिंह, गुरविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, रामकुमार प्रजापत, देवसिंह, करनैल सिंह, मेवासिंह, सुधीर गोल्डी, सरपंच दोधपुर गुरमीत सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच जसबीर सिंह, सरपंच रुपोमाजरा बलजीत, चेयरमैन कुलदीप अधोमाजरा, श्याम सिंह, सुच्चा सिंह, अमरजीत सिंह, मांगाराम, गुरविंद्र सिंह, रामपाल, पूर्व सरपंच धर्मसिंह, नरमैल खैरा, सोनू भुन्नी, अवतार, सरपंच नकटपुर गुरदीप, दलविंद्र सिंह सरपंच पिंजौला, भूपेंद्र, सतबीर, बिंदर मलौर, टेकचंद भानोखेड़ी, करनैल बाई, पोपी सौंडा, मेजर सौंडा, बलबीर जेके, काला सौंडा, लखमीर सरपंच सौंडा, धर्मपाल, जसवंत, एमएस ढिल्लो, गुरदीप सिंह, गुरनाम सिंह, स्वर्ण सिंह, मुख्तयार सिंह, कुलवंत सिंह, ज्ञान सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।