अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने 10 सालों तक अंबाला की लोगों की सेवा बिना किसी स्वार्थ के की है। उन्होंने कहा कि अंबाला में जितने भी विकास कार्य हुए वह विनोद शर्मा के व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जनचेतना पार्टी की सरकार बनने के बाद अंबाला में अधूरे रहे कामों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।
डॉ. प्राची डेयरी कॉम्पलैक्स में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान करनैल सिंह बाई की अध्यक्षता में डेयरी एसोसिएशन के चेयरमैन मदन लाल सभ्रवाल, प्रधान करनैल बाई, सेके्रटरी नरेश कुमार, ज्वाईंट सेके्रटरी नरेंद्र साहनी, कोषाध्यक्ष सोनू सभ्रवाल, मैंबर सुखविंद्र सिंह, राजन शर्मा, नीतिन सभ्रवाल, श्री कांत हन्नी, संजीव बत्तरा, राजू सभ्रवाल, हंसराज बत्तरा, साहिल सभ्रवाल, पिंका, जगदीशलाल, रोहित, पवन, सुभाष चावला, मोनी, रजनेश कुमार, शंटी, बिट्टू, अवतार सिंह, बबल, अशोक कुमार, रतन लाल, मोनू ने विनोद शर्मा को अपना समर्थन दिया और गैस सिलेंडर का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।
इस दौरान डॉ. प्राची ने अंबाला सिटी के मैन बाजारों में डोर टू डोर कर पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बताया। डॉ. प्राची ने कहा कि विधायक बनने के बाद विनोद शर्मा ने करोड़ों रुपए की ग्रांट लाकर अंबाला से पानी की किल्लत को खत्म किया। उन्होंने कहा कि अब पूरे अंबाला में नहरी पानी की सप्लाई है। वही ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया। लड़कियों के लिए अंबाला मेें कॉलेज खुलवाया। वाटर स्ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए। सीवरेज लाइन बिछाई गई। युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण करवाया। अवैध कालोनियों में भी वैध कालोनियों जैसी सुविधाएं देते हुए पानी, बिजली व सडक़ों की व्यवस्था की। नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाया। सेक्टर-10 में पॉली क्लीनिक का निर्माण करवाया गया। सेक्टरों के लोगों की सुविधाएं के इंटर लॉकिग की सडक़ों का निर्माण करवाया। साथ ही डॉ. प्राची ने कहा कि किसानों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नगगल में साइफन का निर्माण करवाया, जोकि पिछले 20 सालों में नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि जितने भी काम हुए हैं वह विनोद शर्मा के व्यक्तिगत प्रयास हैं और यदि सरकार की मंशा एक समान विकास की होती तो यह काम कैंट, नारायणगढ़ व मुलाना में भी होते, लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में अंबाला के युवाओं के हको की अनदेखी की जा रही है और अपना हक लेने के लिए अंबाला के लोगों को इंटरव्यू प्रणाली को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद इंटरव्यू प्रणाली को समाप्त किया जाएगा। इस दौरान मधु शर्मा, गीतरानी, सुरेंद्र कौर धारीवाल, पूजा सिंह राजपूत, कश्मीरोदेवी, सतविंद्र कौर, रविंद्र गुप्ता, करनैल बाई, प्रमोद राणा, कमल कांत शर्मा, अमन सरवारा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।