मुस्लिम समाज ने दिया विनोद शर्मा को समर्थन

भावुक हो गए मुस्लिम नेता सैय्यद अहमद खान, एक एक वोट जाएगी गैस सिलेंडर पर, सैय्यद बोले, विनोद शर्मा ने हमेशा किया अंबाला का विकास

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीती रात को अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में अपना समर्थन दिया। इस दौरान मुस्लिम नेता सैय्यद अहमदखान भावुक हो गए। खान ने कहा कि विनोद शर्मा ने 10 साल तक विधायक रहते हुए अंबाला के लिए विकास के लिए काम किया है। कभी अंबाला को जाति या धर्म के नाम पर बंटने नहीं दिया। किसी पर अन्याय नहीं होने दिया। सैय्यद ने कहा कि अंबाला का हर मुस्लिम समाज का व्यक्ति 15 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के चुनाव निशान पर बटन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी बनाएगा।

इस दौरान सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने एक आवाज में कहा कि विनोद शर्मा आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं। जिक्र करना जरूरी है कि अंबाला में करीब 10 हजार वोट मुस्लिम समाज की हैं और सैय्यद अहमद खान मुस्लिम समाज में अच्छा रसुक रखते हैं। इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि जिन विश्वास के साथ समाज के लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है वह विश्वास कभी टूटने नहीं देंगे।

वहीं इस दौरान इस्माइलपुर में ज्वाईंन भाजपा छोडक़र जगदीश खान, नुरनीन खान, कुलदीप खान, बाबूराम खान, भुट्टो खान, बलबीर खान, शमशेर खान, जगीर खान, सुरेश खान ने हरियाणा जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसी तरह गांव घेल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में आजाद प्रत्याशी सुरजीत सिंह ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ विनोद शर्मा को समर्थन दिया। इस दौरान सुरजीत ने कहा कि विनोद शर्मा द्वारा उठाए गए मुद्दों से प्रभावित होकर जनचेतना में आए हैं। इस दौरान मदन मोहन घेल, कुलदीप सिंह चेयरमैन, प्रीतम सिंह घेल, ओम प्रकाश देवीनगर सरपंच, दर्शन सिंह घेल, चरणसिंह घेल, राजेंद्र सिंह राजू, रमिंद्र सिंह ब्लाक समिति मैंबर, पवन कुमार मानकपुर, तरसेम कुमार घेल, अंग्रेज सिंह, अशोक कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी दौरान कृष्ण काला की अध्यक्षता में इनेलो छोडक़र गुरनाम सिंह पिंका अपने साथियों राजेंद्र सिंह डिम्पी, रोमी, छोटा, हेमराज, गुरभाज हंस, रोहित, इंद्रजीत सिंह, राजेश, लाली, संजय के साथ विनोद शर्मा की मौजूदगी में जनचेतना में शामिल हुए। 

वहीं जगाधरी गेट पुली पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में राजन गुगलानी की अध्यक्षता में नूनगर समुदाय ने भी अपना समर्थन विनोद शर्मा को दिया। इसी तरह कांग्रेस छोडक़र पन्नाराम, जगगी सिंह, धर्मवीर, बलविंद्र, बलदेव राज, देवीदयाल, संदीप, सोमदत्त, ओम प्रकाश, सतपाल, धर्मपाल, रामकुमार, इंद्र, धर्म सिंह, रामपाली, सुरजीत, अमीरचंद, राजबीर, दलबीर, करनैल सिंह, प्रदीप कुमार ने हरियाणा जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि यह चुनाव नहीं, अंबाला के हकों की लड़ाई है और यह लड़ाई सभी को मिलकर लडऩी है।