दो हजार रुपए महीना दी जाएगी बुढ़ापा पेंशन: विनोद शर्मा

हर साल 10 प्रतिशत होगा बुढ़ापा पेंशन में इजाफा, अफसरशाही का रहा बोलबाला, लोगों के नहीं हुए जायज काम, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, कालोनियां लेने के लिए लोगों को दफतरों के काटने पड़े रहे हैं कई कई चक्कर, सरकार की लापरवाही के कारण कई परिवार हो गए बेघर | 

विनोद शर्मा ने कहा कि आईएमटी अंबाला लगाए गए, हर परिवार करो नौकरी दिलाएंगे, आईएमटी स्थापित होते ही युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

 

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि करते हुए बुजुर्गों को मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद बुढ़ापा पेंशन 2 हजार रुपए महीना दी जाएगी, साथ ही हर साल 10 प्रतिशत बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि की जाएगी। विनोद शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों को अन्य सुविधाएं देने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिसके बाद सरकारी दफतरों में बुजुर्गों के काम प्राथमिकता के आधार पर हो। साथ ही विनोद शर्मा ने दावा किया कि सभी गैस्ट टीचर्स को पक्का किया जाएगा। वहीं गांव सौंडा में आयोजित कार्यक्रम में टोनी बाई व संजू और विक्रम जाट की अध्यक्षता में बीजेपी छोडक़रबलदेव राज बिट्टू, अमरनाथ, बब्बू, नरेंद्र कुमार, जोगिंद्र कुमार, रामकली, बिंटू, तीर्थकुमार, हंसराज, पवन कुमार, दीपक कुमार, रोशनलाल, राजेश कुमार, राकेश कुमार, चरणजीत, रमेश कुमार, बनारसीलाल, काला, पवन कुमार, मलकराम, करमावाली ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल होने की घोषणा की।

विनोद शर्मा अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत बलाना, सौंडा, कांवला, रतनगढ़, डीडब्ल्यूएस कालोनी, सिंघावाला, गौशाला रोड, चरखी मोहल्ला, हीरा नगर सहित कई एरिया में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हर परिवार के एक सदस्य के पास नौकरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण अफसरशाही का बोलबाला रहा है और ये ही कारण है कि लोगों के जायज काम भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद अधिकारियों का व्यवहार दोस्ताना बनाया जाएगा, ताकि लोगों के जायज काम के लिए बार बार सरकारी दफतरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने दावा किया कि जिन जरूरतमंद्धों के बीपीएल कार्ड नहीं बने, बुढ़ाना पेंशन नहीं लगी या फिर कालोनियां नहीं मिली उन सब की समस्या सरकार बनने के 15 दिन के अंदर अंदर खत्म की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की हमेशा अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि पहले बीपीएल परिवारों के राशन में कटौती कर दी गई तो वहीं खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर हर आम आदमी का मजाक उड़ाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई दाल रोटी योजना का फायदा तो लोगों को केवल कागजों में ही मिला है। उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों को मकान बनाने के लिए कालोनियां दी गई, लेकिन एक किश्त देने के बाद सालों बीत गए, दूसरी किश्त जारी नहीं हुई। गरीबों घर से बेघर हो गए। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि सरकार बनने के बाद गरीबों को उनका हक और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि अंबाला के साथ हमेशा पक्षपात हुआ है और अब अंबाला की जनता को अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेना होगा। उन्होंने सरकार की नियत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिजली के बिल हम लोग भरते हैं माफ दक्षिण हरियाणा के लोगों के होते हैं। टैक्स हम देेते हैं और विकास दक्षिण हरियाणा का होता है। एक समान विकास की बात करने वाली किसी भी सरकार ने अंबाला में युवाओं के लिए न तो कोई मेडिकल कॉलेज खोला और न ही कोई उद्योग स्थापित किया। उन्होंने कहा कि अंबाला व रोहतक में लगने वाला आईएमटी एक साथ पास हुआ था, लेकिन अंबाला का आईएमटी कैंसिल कर दिया गया और रोहतक में आईएमटी विरोध के बावजूद तैयार हो गया। वहां पर करीब 20 हजार युवाओं को अभी तक रोजगार मिल चुका है।

विनोद शर्मा ने सीधे शब्दों में कहा कि कांग्रेस ने तो उसे प्रत्याशी को टिकट दिया, जिसने आईएमटी का विरोध करते हुए युवाओं का रोजगार छीन लिया। इसी तरह इनेलो व अकाली दल का भी वह प्रत्याशी मैदान में है, जिसने आईएमटी का विरोध किया था और युवाओं के रोजगार के खिलाफ धरने दिए। भाजपा नेता अब अच्छे दिन आने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब युवाओं के पास रोजगार ही नही तो अच्छे दिन कैसे आएंगे। आईएमटी का विरोध करने में भाजपा नेता भी पीछे नहीं रहे हैं। साथ ही विनोद शर्मा ने कहा कि इंटरव्यू प्रणाली योगय युवाओं के साथ धोखा है, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के किसी नेता ने युवाओं के हितों में इंटरव्यू प्रणाली को खत्म करने की आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि अपना हक लेने के लिए स्वयं ही लडऩा होगा और जो लोग अंबाला के हकों की आवाज को बुंलद नहीं कर सकते हैं, उन्हें वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर मुख्तयार सिंह, अवतार सिंह, डॉ. ईश्वर, बलजीत सिंह, जय सिंह, हरनेक, लखबीर, जयकिशन शर्मा, पीर मोहम्मद, जोगिंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह पप्पू, बिरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, मन्नी कुमार, दर्शन सिंह, रणधीर सिंह, अशोक कुमार, शाम लाल, हरदीप सिंह, प्रिंस, गुरदास सिंह, विकास, राजेश, नवजोत सिंह, अनिल कुमार, सुरजीत कौर, टोनी सुल्लर, सरपंच लखबीर सिंह, नंबरदार सुखविंद्र सिंह, मेजर सिंह, गुरप्रीत सिंह पोपी, बलबीर सिंह जेके, धर्मपाल शर्मा, दीवान चंद शर्मा, कृष्ण लाल, मदनलाल शर्मा, केवल सिंह, रमेश्वर दास शर्मा, मदन लाल वधावन, राजेंद्र कुमार, गुरमेल सिंह, जंगबहादुर सिंह, सोहन सिंह वाल्मीकि, अमरजीत, राम प्रकाश, हरदेव सिंह धीमान, विधिचंद धीमान, परमिंदर बबला, टेकचंद भानोखेड़ी, सुखचैन सुखी, राकेश शर्मा, करनैल बाई, बलविंद्र सिंह सरपंच पिंजौला, अवतार सिंह, पंचराम सैनी, नरमैल खैरा, सरपंच बलजीत, छोटा चेयरमैन, कांवला सरपंच राकेश शर्मा, कश्मीरोदेवी, सतविंद्र कौर, कमलेश कौर, युवा नेता अवतार सिंह, जस्सी सरवारा, गुरजंट सिंह, सुनीता ओबराय, हरदीप सिंह, संदीप सिंह, जगमोहन बिल्ला, पवन अरोड़ा, रमन नरूला, जोगिंद्र सिंह पूर्व सरपंच नगगल, सौरभ, संदीप कौशिक, रोहित शर्मा, अभिषेक चन्नी, जतिन शर्मा, गुरदयाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।