बीपीएल परिवारों के साथ किए गए धोखे का लिया जाएगा हिसाब, खाद्य सुरक्षा के नाम पर लोगों के साथ किया गया मजाक, किसी को नहीं मिल रहा योजना का लाभ
सरकार बनने के बाद सभी जरूरतमंद लोगों के बनाए जाएंगे बीपीएल कार्ड, अन्य लोगों को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि पानीपत से लेकर अंबाला तक हमेशा सरकार ने विकास कार्यों में पक्षपात किया है। उन्होंने कहा कि सालों से हाइवे का निर्माण चल रहा है, लेकिन अभी तक हाइवे का निर्माण नहीं हो पाया। सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस व राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और फिर भी हाइवे का निर्माण सालों लटक जाए, इससे साफ पता चला है कि सरकार कई जिलों के साथ पक्षपात कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भी अंबाला हिसार हाइवे के निर्माण से अंबाला को बाहर रखकर अपनी सोच साफ कर दी कि वह भी अंबाला का विकास नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि अंबाला में जितने विकास कार्य हुए हैं वह उनके व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा हैं। इस दौरान विनोद शर्मा ने लोगों से गैस सिलेंडर का बटन दबाकर हकों की लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा जगगी कालोनी फेस-1, मॉडल टाउन, लक्ष्मीनगर, परशुराम नगर, नाहन हाउस, सेक्टर-10, सेगती, निहारसी, जनसूआ, डेरा रामगढ़, जनसूई, गौरसिया, घागरू, बलाना, रुपोमाजरा में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाइवे का निर्माण न होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई। व्यापार प्रभावित हो गए। दो मिनट का रास्ता आधे घंटे में तबदील हो गया। अधूरा हाइवे होने के बाद भी सरकार टोल टैक्स की वसूली को बंद नहीं करवा पाई। विनोद शर्मा ने दावा किया कि सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर टोल टैक्स खत्म किया जाएगा और अधूरे हाइवे का निर्माण करवाया जाएगा।
युवाओं का समर्थन करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि युवा किसी भी पार्टी की ताकत होते हैं और युवा ही है जो देश को नई सोच और नई दिशा दे सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए योजनाएं बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ के चुनावों पर रोक लगाए रखी, ताकि युवाओं राजनीति में भागीदारी न करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी की सरकार बनने के बाद छात्र संघ के चुनाव करवाएं जाएंगे। सरकार ने खाद्य सुरक्षा बिल के बाद हरियाणा में दाल रोटी योजना के नाम से स्कीम शुरू की, लेकिन योजना शुरू होने के बाद बीपीएल परिवारों के राशन में कटौती कर दी गई। सरकार के पक्षपात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब खाद्य सुरक्षा बिल के तहत लोगों को फायदा पहुंचने के लिए सर्वें की लिस्ट जारी की गई तो अंबाला से हजारों परिवारों के नाम काट दिए गए। विनोद शर्मा ने कहा कि विधानसभा में आवाज उठाई कि अंबाला के साथ अन्याय किया जा रहा है और इससे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद जरूरतमंद्ध लोगों के बीपीएल कार्ड बनाएं जाएंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे आम आदमी को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। डिपो में एक समान राशन वितरित किया जाएगा। किसानों की फसल का समर्थन मूल्य लागत के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। बासमती का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाएगा।
विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी होने का दम भर रही है, लेकिन वर्तमान में किसानों की धान की फसल सस्ते दामों पर बिक रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल किसान को बासमती के दाम पर कम मिल रहे हैं। विनोद शर्मा ने कहा कि जब वह विधायक बने तो नगगल एरिया बरसाती पानी की मार थी और लोगों की सबसे बड़ी मांग साइफन थी। उन्होंने कहा कि साइफन बनाकर लोगों की मांग को पूरा किया और बरसाती मार से फसलों को बचाया। विनोद शर्मा ने कहा कि 9 साल पहले जब वह विधायक बने थे तो लोगों ने उद्योग स्थापित करने की मांग की थी। इसी कड़ी के तहत अंबाला व रोहतक में एक साथ आईएमटी स्थापित करने की घोषणा की गई। उन्होंने प्रयास किए कि अंबाला में आईएमटी बने और युवाओं को रोजगार मिले।
उन्होंने कहा कि आईएमटी का काम भी शुरू नहीं हुआ और अंबाला से कांग्रेसी, इनेलो व भाजपा के नेताओं ने आईएमटी का विरोध शुरू कर दिया। बाहर से कांग्रेसी नेता आए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने आईएमटी का विरोध किया गया, जो नहीं चाहते थे अंबाला का विकास हो। ये ही कारण रहा है कि रोहतक में आईएमटी स्थापित हो गया और अंबाला में स्थापित होने वाला आईएमटी कैंसिल करते हुए युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाकर रहेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि इन नेताओं ने आईएमटी का विरोध किया है उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना है और बताना है कि अंबाला के लोग अपने हकों के लिए जागरूक हो चुके हैं।
इस अवसर पर दर्शना मेहता, राजेश मेहता, जगदेव सिंह, मास्टर गोबिंद सिंह पूर्व पार्षद, गुरदयाल सिंह गोत्रा, उत्तम सिंह, सुधीर गोल्डी, टोनी सुल्लर, सन्नी, टिंकू विज, कैप्टन गोत्रा, सुरेंद्र वर्मा, गुरदेव सिंह, राजन कौशिक, मेयर रमेश मल, पवन अग्रवाल, शमा विज, पम्पी बिंद्रा, बचन सिंह सरपंच, मनजीत सिंह मैंबर पंचायत, मदनलाल, घनश्याम, टीटू नंबरदार, सुबेदार मंगल सिंह, गुरदयाल सिंह, मायाराम, वरियाम सिंह, बंतराम, महेंद्र सिंह, हरिराम, सुबेदार बिंदर सिंह, रामस्वरूप, शेर सिंह, सुखदेव सिंह जाट, सुनील, गुरदीप सिंह, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, रेशम सिंह राजपूत, दीपक कैथ, दलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, जोगिंद्र सिंह पूर्व सरपंच, धर्मवीर नंबरदार, मदनलाल, सोमनाथ प्रधान, सुंदरराम, कर्म सिंह प्रधान, बाबू सिंह, भारतभूषण, रमेश कुमार, गुरमेल सिंह, सुखविंद्र सिंह, परमिंदर बबला, सुखविंद्र सुखी, करनैल बाई, बलबीर जेके, मेजर सौंडा, सरपंच रुपोमाजरा बलजीत, धर्मपाल शर्मा, लखमीर सरपंच सौंडा, पोपी सौंडा, जगविंद्र सिंह गोबिंद, चेयरमैन कुलदीप अधोमाजरा, जसविंद्र सरपंच खासपुरा, अमरजीत सिंह पूर्व सरपंच हिमायुपुर, अवतार सिंह, पंचराम सैनी, टेकचंद भानोखेड़ी, कश्मीरोदेवी, सुनीता मेहता, पूजा सिंह राजपूत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
युवा शक्ति ने दिया विनोद शर्मा को समर्थन
अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा युवाओं की आवाज बुलंद किए जाने के चलते युवाओं का झुकाव लगातार विनोद शर्मा की तरफ बढ़ा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को हजारों युवाओं ने विनोद शर्मा को अपना समर्थन देते हुए विश्वास दिलाया है कि वह 15 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में गैस सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी बनाएंगे। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के युवा नेता गौरव गुगलानी की अध्यक्षता पार्टी हैडआफिस माडल टाउन पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने कहा कि विनोद शर्मा ने युवाओं की आवाज बुलंद की है और हर युवा अब उनके साथ है।
इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए युवा नेता गौरव गुगलानी ने कहा कि विनोद शर्मा ने बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाई है। गौरव ने कहा कि विनोद शर्मा ने अंबाला के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आईएमटी लगवाने का प्रयास किया था, लेकिन कांग्रेस व इनेलो प्रत्याशियों ने आईएमटी का विरोध करते हुए युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू प्रणाली के कारण भी अंबाला के युवाओं को उनका हक नहंी मिल पा रहा। विनोद शर्मा ने युवाओं के हितों में बात करते हुए जहां आईएमटी लगाने का भरोसा दिलाया है तो वहीं इंटरव्यू प्रणाली को समाप्त करने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि यदि इंटरव्यू प्रणाली खत्म होती है तो निश्चित तौर अंबाला के युवाओं को उनका हक मिलेगा। इस दौरान युवाओं ने वादा किया कि वह लोगों के बीच जाकर विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताएंगे। इस दौरान युवाओं ने साबित कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर उनको सत्ता की चाबी नहीं देंगे, जिन्होंने आईएमटी का विरोध किया और युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया। इस अवसर पर सोनू दुआ, गौरव कंडारा, सुमित, शुभम, रोहित, मनीष, जज्जू, चिराग बक्शी, इंद्र, चंदन, गौरव, केवल, राजू, इशान, सन्नी, सचिन, बाबू, लवकेश, लव, राहुल, मोनू सहित कई सैंकड़ों युवा मौजूद रहे।
हर परिवार को मिलेंगे 6 मुफ्त सिलेंडर: डॉ. प्राची
अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने कहा कि जितना विकास पिछले 10 सालों में हुआ है उतना विकास कभी नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा नहीं थी कि अंबाला का विकास हो, लेकिन अंबाला के लोगों द्वारा विनोद शर्मा को दी गई ताकत के दम पर विनोद शर्मा ने व्यक्तिगत प्रयास करते हुए अंबाला में विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा मानते हैं कि जतना विकास अंबाला का होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया, लेकिन अब सरकार बनने के बाद विकास व रोजगार के मामले में पिछड़े अंबाला के लोगों को उनका हक दिलाया जाएगा। इस दौरान डॉ. प्राची ने लोगों से गैस सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी बनाने का आग्रह किया।
डॉ. प्राची ने कहा कि वह महिला है और महिलाओं के दर्द को समझती है और ये ही कारण है कि उन्होंने स्पेशल हर महिला की भावना को समझते हुए पार्टी घोषणा पत्र में 6 सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा करवाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण सिलेंडर मिलने में भी दिक्कत होती है, लेकिन प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद बिना किसी देरी के सिलेंडर की सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित किए गए घोषणापत्र में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) अध्यक्ष विनोद शर्मा ने अंबाला से विधायक बनने के बाद हर गांव का विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि अंबाला में नहरी पानी की सप्लाई शुरू की गई, ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया। अवैध कालोनियों में वैध जैसी सुविधाएं देते हुए सडक़ों का निर्माण व पीने के पानी की व्यवस्था की गई।
उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा ने हमेशा अंबाला के लोगों के हकों की बात की है और अब युवाओं को रोजगार दिलाने व आईएमटी बनाने के लिए विनोद शर्मा को विजयी बनाना होगा। इस अवसर पर मनीष आनंद मन्नी, आशू शर्मा, सचिन शर्मा, प्रमोद राणा, गौरव गर्ग, अल्का महाजन, पुष्पा मनोचा, ऊषा गोसाई, निर्मल पाठक, मनीष तलवार, राममूर्ति, रविंद्र गुप्ता, जसबीर कौर बबल, गीता अरोड़ा, अजैब सिंह, मनीष गोयल, सुरेंद्र कौर, राजेश कुमार, इकबाल सिंह, ललित, सोनू, मनमोहन शर्मा, सुदेश शर्मा, किरण भाटिया, जतिंद्र भाटिया, राजकुमार वालिया, अशोक शर्मा, दिनेश, आकाश, बोबी, अल्का महाजन, पुष्पा मनोचा, ऊषा गोसाई, निर्मल पाठक, मनीष तलवार, राममूर्ति सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ कुलदीप सिंह चेयरमैन डंगडेरी, सरपंच मदनमोहन घेल, सरपंच स्वर्णजीत सिंह मानकपुर, सरपंच हरफूल सिंह लोहगढ़, सरपंच इकबाल सिंह डडियाना, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह मानकपुर, प्रधान गुलाब सिंह मानकपुर, सरपंच जसबीर सिंह कोला, पूर्व सरपंच राजा लहारसा की अध्यक्षता में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी झूठ का पुलिंदा: राजकुमार गुप्ता
अंबाला।
कांग्रेस प्रत्याशी अंबाला के विकास पुरूष विनोद शर्मा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करके अपनी छोटी सोच को दर्शा रहे हैं। विनोद शर्मा की नेतृत्व में शहर में कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ न कर सका और गुंडा तत्व किसी भी व्यापारी या आम आदमी को तंग नहीं कर पाया। यह शब्द हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता द्वारा शहर में किए जा रहे जन संपर्क अभियान के तहत व्यक्त किए गए। कांग्रेस प्रत्याशी झूठ की राजनीति कर रहे हैं। वो एक निर्वाचित पार्षद हैं, लेकिन उन्होंने जनता से केवल झूठ ही बोला और वायदा खिलाफी ही की है। वहीं जनचेतना पार्टी के प्रत्याशी विनोद शर्मा पिछले 9 साल से वायदों से बढक़र काम कर रहे हैं।
राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत सिंह ने सेक्टर-8 व 9 में कैमरे लगाने की बात कही। झुगिगयों में सडक़ बनाने की बात कही जो आज तक पूरी नहीं हो पाई। इससे यह बात सिद्ध होती है कि जो व्यक्ति एमसी की जिम्मेदारी नहीं निभा सका, वह इतने बड़े हल्के की जिम्मेदारी कैसे निभा सकता है। गुप्ता ने कहा कि हिम्मत सिंह एमसी बनने के बाद ही गायब हो गया और एमसी का काम भी उनके पीए ही करता है। इसलिए लोगों को छोटे छोटे कामों के लिए दूसरे वार्डों के एमसी से जाकर कागज अटेस्ट करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गुप्ता ने कहा कि विनोद शर्मा ने व्यक्तिगत प्रयास करते हुए सेक्टरों में टाईल्स की सडक़ें बनवाई। साथ ही इस दौरान लोगों ने विश्वास दिलाया कि वह विनोद शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। अंबाला में करवाए गए विकास कार्यों का कर्ज अदा करेंगे। वहीं वार्ड नंबर-5 से पार्षद रूपम गुगलानी व पूर्व पार्षद राजन गुगलानी ने भी डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए विनोद शर्मा के पक्ष में वोट मांगे। राजन ने कहा कि जितना विकास विनोद शर्मा ने करवाया है उतना विकास किसी ने भी नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि अब अपने युवाओं को रोजगार दिलाना है तो आईएमटी स्थापित करवाना होगा और आईएमटी केवल विनोद शर्मा ही स्थापित करवा सकते हैं।
कई नेताओं ने की जनचेतना पार्टी ज्वाईंन
अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की नीतियों से प्रभावित होकर नकटपुर के सरपंच गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में बलजीत सिंह इस्माइलपुर, विकास नंबरदार सेगती, विनय राठी, धर्मेंद्र सिंह, सोनी भुडंगपुर सहित कई नेताओं ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल होने की घोषणा की। इसी तरह अवतार सिंह व जसबीर सिंह जस्सा की अध्यक्षता में श्रवण सिंह, चरणजीत सिंह, बलकार सिंह, अजैब सिंह, कर्म सिंह, सतबीर सिंह, गुरमीत सिंह, लखबीर सिंह, देवराज ने हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईंन की।
इस अवसर पर विनोद शर्मा ने कहा कि पार्टी में सभी पदाधिकारियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद अफसरों के व्यवहार में बदलाव किया जाएगा। लोगों को अपने जायज कामों के लिए सरकारी दफतरों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अंबाला में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं केबल एसोसिएशन की तरफ से रुबल शर्मा व सैन समाज से बबलू की अध्यक्षता में दीपक राणा, दीपू, पंडित, अवनीत, रवि राणा, दीपक राणा, अवनिश सैन, प्रदीप शर्मा, जगतार सिंह, रणदीप सिंह सहित कई लोगों ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल होने हुए विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होने की बात कहीं।