सरकारी नौकरियों में बराबर हक मांगा तो मिली लाठियां: विनोद शर्मा
अंबाला मेरा परिवार और परिवार का हक लेकर रहेंगे, सरकार बनते ही इंटरव्यू प्रणाली को किया जाएगा समाप्त, तो वहीं अंबाला में स्थापित की जाएगी आईएमटी
अंबाला मेरा परिवार और परिवार का हक लेकर रहेंगे, सरकार बनते ही इंटरव्यू प्रणाली को किया जाएगा समाप्त, तो वहीं अंबाला में स्थापित की जाएगी आईएमटी
हर साल 10 प्रतिशत होगा बुढ़ापा पेंशन में इजाफा, अफसरशाही का रहा बोलबाला, लोगों के नहीं हुए जायज काम, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, कालोनियां लेने के लिए लोगों को दफतरों के काटने पड़े रहे हैं कई कई चक्कर, सरकार की लापरवाही के कारण कई परिवार हो गए बेघर |
अंबाला।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने कहा कि सरकार बनने के बाद हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने ही महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा तो वहीं पॉलिसी लागू की जाएगी, जिसके तहत हर परिवार को साल में 6 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। डॉ. प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने विधायक रहते हुए हमेशा अंबाला के विकास के लिए काम किया है और ये ही कारण है कि अंबाला में नहरी पानी की सप्लाई शुरू हो पाई और लोगों को पानी की किल्लत से छुटकारा मिला। आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलाने के लिए विधानसभा में आवाज बुलंद की और वैश्य, पंजाबी व ब्राह्मण परिवारों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलवाया।
-आईएमटी स्थापित होता तो निश्चित तौर पर युवाओं को मिलता रोजगार, अंबाला का होता विकास, कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के नेता यदि अंबाला के युवाओं को रोजगार दिलाना चाहते हैं तो उस समय क्यों कि आईएमटी का विरोध
-कांग्रेस ने तो आईएमटी का विरोध करने वाले नेता को इनाम के तौर पर दी अंबाला से टिकट, अंबाला की जनता समझदार, जानती है कि यदि आईएमटी स्थापित होता तो हर परिवार के पास